छत्तीसगढ़ में मवेशी तस्करों के हौसले बुलंद , पुलिस गाड़ी को मारी टक्कर , हादसे में 10 की मौत
बेमेतरा , 02-07-2022 12:06:29 AM
बेमेतरा 01 जुलाई 2022 - छत्तीसगढ़ में मवेशी तस्करों के हौसले कितने बुलंद है इसका उदाहरण देखने को मिला बेमेतरा जिले में जँहा मवेशी तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को ठोकर मार दी इस हादसे में पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे है टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक सहित सभी आरोपी मवेशियों से भरा ट्रक को छोड़ मौके से फरार हो गए।
दरअसल, तस्कर ट्रक में मवेशी भरकर उसे कही बेचने के लिए जा रहे थे। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए उनका पीछा किया लेकिन तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए उनकी गाड़ी को टक्कर मार दिया उसके बाद गाड़ी छोड़कर वहां से भाग निकले।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है , इस हादसे में ट्रक में भरे से 35 मवेशी में 10 से ज्यादा मवेशियों की मौत हो गई है घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अँधियारखोर का है।

















