छत्तीसगढ़ - सिवनी में विजय जुलूस के दौरान नव निर्वाचित महिला सरपंच के उपर हमला , FIR दर्ज
धमतरी , 29-06-2022 10:38:10 PM
धमतरी 29 जून 2022 - धमतरी के सिवनी पंचायत में नव निर्वाचित महिला सरपंच पर बीती रात हमला का करने का मामला सामने आया है। साथ ही उपचुनाव में जीत के बाद विजय जुलूस के दौरान गांव के 7-8 लोगों ने मारपीट की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरपंच आशा बाई बघेल ने रात में ही मामले की शिकायत करने अर्जुनी थाना पहुंची।
थाने में नव निर्वाचित सरपंच आशा बाई बघेल ने मारपीट और हमले की शिकायत दर्ज कराई। दूसरे पक्ष ने भी मामले की शिकायत थाने में की है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 8-8 लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया है।

















