छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा , तेज रफ्तार कार और ट्रक की टक्कर में दो की मौत और तीन गम्भीर
सूरजपुर , 29-06-2022 9:17:15 PM
सूरजपुर 29 जून 2022 - छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में बुधवार की अल सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया है यह हादसा सूरजपुर - कोरबा बॉर्डर के पास बिलासपुर रोड में हुआ है जिसमे स्विफ्ट कार और ट्रक में आमने सामने जबरजस्त टक्कर हो गई इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई , जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है घायलों को अम्बिकापुर के जीवन ज्योति हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है मामला तारा चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब 5:30 बजे कार क्रमांक CG - 07 - CD - 4282 में सवार होकर पांच युवक उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से सुपेला भिलाई जा रहे थे इसी दौरान तारा बेरियर से 200 मीटर पहले बिलासपुर की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक UP - 62 - BG - 0007 से उनकी कार की टक्कर हो गई हादसे में कार सवार सभापति यादव और हरेंद्र यादव की मौके पर मौत हो गई , जबकि राकेश यादव , बिरेंद यादव और राजेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए है।
घटना की जानकारी मिलने पर तारा चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार में फंसे घायलों और मृतकों को कार से बाहर निकला , घायलों को इलाज के लिए अम्बिकापुर रिफर कर दिया गया है इस हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार को पुलिस सड़क किनारे करवा दिया है और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है कार की हालत को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की जब एक्सीडेंट हुआ उस वक्त उसकी रफ्तार कितनी तेज रही होगी , फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।



















