छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , भाजपा नेता की दिन दहाड़े धारदार हथियार से हत्या , पुलिस जाँच में जुटी
सूरजपुर , 26-06-2022 3:12:54 AM
सूरजपुर 25 जून 2022 - सूरजपुर जिले के चन्दोरा थाना क्षेत्र के सेमई गांव में कुछ लोगों ने मिलकर दिनदहाड़े धारदार हथियार से भाजपा नेता की हत्या कर दी। स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। वहीं अब पुलिस आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस की जो शुरुआती जांच में पूरा मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है। दरअसल चन्दोरा थाना क्षेत्र के निवासी और प्रतापपुर भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष हृदल राजवाड़े का सेमई गांव के विश्वकर्मा परिवार से जमीन विवाद था। जिसके निपटारे को लेकर मृतक गांव के सरपंच के पास गया हुआ था, इसी दौरान सरेआम कुछ लोगों ने धारदार हथियार से उस पर हमला बोल दिया। जिसकी वजह से मौके पर ही हृदल राजवाड़े की मौत हो गई। फिलहाल अभी तक पुलिस के हाथ एक भी आरोपी नहीं लगा है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात पुलिस कह रही है।



















