छत्तीसगढ़ का मामा भांचा हुआ खतरनाक , ट्रेलर चालक की बाल बाल बची जान
राजनाँदगाँव , 19-06-2022 2:04:46 AM
राजनांदगांव 18 जून 2022 - आंध्रप्रदेश से रायपुर आ रहे केबल वायर से भरी तेज रफ्तार ट्रेलर अंनियत्रित होकर नाले में घुस गई। यह हादसा मोहला अंबागढ़ चौकी के बीच मामा भाचा मोड में के पास नाले में हुई है। ट्रेलर नाले में गिरने से उसके परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया। जिसके बाद पास के ही ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे इलाज के लिए राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।



















