छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोरों पर शिकंजा , सिंचाई विभाग के ई ई , एसडीओ और सब इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार , ACB की कार्यवाही
कोंडागांव , 18-06-2022 4:09:56 PM


कोंडागांव 18 जून 2022 - बिल पास करने के एवज में 24 लाख रुपये की रिश्वत लेते कोंडागांव सिंचाई विभाग के ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई अभी जारी है।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि जिन पर कार्रवाई हुई उनमें EE आर.बी. सिंह , SDO आर.बी. चौरसिया और उप अभियंता डी.के. आर्य हैं। इनके विरुद्ध जगदलपुर एंटी करप्शन विभाग में शिकायत मिली थी कि जल संसाधन विभाग, कोंडागांव से निविदा के आधार पर 1.11 करोड रुपए का निर्माण कार्य का बिल निकालने के लिए ये 24 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं।
शिकायतकर्ता के साथ पहली किश्त के रूप में 1,30,000 देने की सहमति बनी । शिकायत के सत्यापन के बाद शुक्रवार को आरोपित SDO आर.बी. चौरसिया के निवास क्वार्टर नंबर जी/3 सिंचाई कलोनी कोंडागांव से मांगी गई रिश्वत की रकम 1,30,000 रुपये लेते ईई आर.बी. सिंह , SDO आर.बी. चौरसिया और उप अभियंता डी.के. आर्य को ACB की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा। आरोपितों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
