जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिस , 08 जुआरियो से नगदी सहित 03 लाख 80 हजार का समान जब्त
कोंडागांव , 17-06-2022 10:44:29 PM


कोंडागांव 17 जून 2022 - कोंडागांव पुलिस ने जुआ खेलते 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही जुआ में दांव लगाते 80600 रुपये, मोबाइल , बाइक एवं नगदी रकम सहित कुल 3 लाख 80 हजार का समान जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिला कोण्डागांव के थाना फरसगांव क्षेत्र में कुछ लोगों के जुआ खेलने की खबर पुलिस को लगी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर जुआरियों को ग्राम चरकई जंगल से पकड़ लिया है। जंगल मे घेराबंदी कर मौके पर 8 आरोपियों को ताश के पत्तों में रुपए पैसे का दाव लगाते पकड़ा गया है।