मिशन राहुल - रोबोट को लेकर एक्सपर्ट की टीम पिहरीद पहुँची , भीतर देखे रोबोट की तश्वीर जो लाएगा राहुल को बाहर
सक्ती , 12-06-2022 8:52:48 PM
सक्ती 12 जून 2022 - लगभग 46 घंटे से बोरवेल की 60 फिट गहराई में फँसे राहुल को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्लान " C " पर काम शुरू हो गया है एक्सपर्ट की टीम ने रोबोट को बाहर निकाल कर ट्रायल शुरू कर दिया है ट्रायल के बाद बोरवेल के भीतर रोबोट को भेजा जाएगा जो राहुल को उपर लेकर आएगा फिलहाल रोबोट को टेक्निकल रूप से कनेक्ट किया जा रहा है।
- देखे रोबोट की तश्वीर -


















