मिशन राहुल - प्लान C पर काम शुरू , रोबोट पहुँचा पिहरिद , देखे बोरवेल के भीतर की तश्वीर
सक्ती , 12-06-2022 8:30:46 PM
सक्ती 11 जून 2022 - इस वक्त मालखरौदा ब्लाक के पिहरीद से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है प्रसासन ने बोरवेल में गिरे राहुल को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्लान "C " पर काम करना शुरू कर दिया है।
रोबोट घटना स्थल पिहरीद पहुँच चुका है और एक्सपर्ट की टीम के द्वारा रोबोट को लैपटॉप से कंट्रोल कर नीचे कमांड दी जा रही है। इस काम को महेश अहीर के द्वारा किया जा रहा।
अब उम्मीद जगी है की प्लान " C " की मदद से राहुल जल्द ही बाहर निकलेगा , हालांकि प्रसासन ने अभी प्लान " B " पर काम बन्द नही किया है दोनों प्लान एक साथ संचालित किए जा रहे है।


















