मिशन राहुल - राहुल को बचाने के लिए प्लान C तैयार , जाने क्या है प्लान C
सक्ती , 12-06-2022 7:24:05 PM
सक्ती 12 जून 2022 - मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पिहरौद में बोरवेल में गिरे 11 साल के मासूम राहुल को सुरक्षित बाहर निकालने प्रशासन ने प्लान बनाया हुआ है. प्लान " B " के रूप में टनल के जरिए राहुल तक पहुंचने में सफलता नहीं मिलती है, तो प्लान " C " के तौर पर रोबोट के जरिए उसे बचाने का प्रयास किया जाएगा।
शुक्रवार को दोपहर करीबन 2 बजे बाड़ी के खुले बोरवेल में गिरे राहुल को बचाने के लिए शासन-प्रशासन के साथ सेना की जद्दोजहद जारी है. इसके अलावा उसके सकुशलता के लिए लोग दुआ भी मांग रहे हैं. राहुल को बचाने के लिए प्लान "A" के तौर पर रस्सी से बचाव का तरीका कारगर साबित नहीं होने पर अब प्लान "B" याने टनल बनाकर राहुल तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
बचाव कार्य की निगरानी कर रहे कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि 13 मीटर की बजाए अब 08 मीटर का टनल बनाकर राहुल तक पहुंचने की योजना है।
एक्सपर्ट लोगों की राय है कि एक मीटर टनल के कार्य में करीबन दो घंटा लग सकता है. इसके अलावा प्लान "C" भी तैयार रखा गया है, जिसमें रोबोट को शामिल किया जाएगा. इसके लिए गुजरात से निकली टीम रायपुर से घटना स्थल पिहरीद के लिए रवाना हो चुकी है।
विधायक रामकुमार यादव ने बताया कि रात 11 बजे राहुल ने सेव खाया वहीं रात 2.35 बजे केला खाया और उसके बाद ORS का घोल पिया था. पिछले 45 घंटे से राहुल बोरवेल में फँसा हुआ है. ये दुआ का ही असर है कि वो अभी तक सुरक्षित है. उन्होंने राहुल के सुरक्षित बाहर निकलने के लिए लोगों से दुआ करने की अपील की है।


















