मिशन राहुल , 29 घंटे , 11 साल का मासूम , 60 फिट गहरा बोरवेल , बस कुछ और घंटो का इंतजार , फिर राहुल होगा अपने परिवार के साथ
सक्ती , 12-06-2022 5:01:10 AM
जांजगीर चाम्पा 11 जून 2022 - इस वक्त बोरवेल में गिरे राहुल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है , खुदाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब बोरवेल में फंसे राहुल तक पंहुचने के लिए टनल ( सुरंग ) बनाया जाएगा जिसके जरिये NDRF और SDRF की टीम राहुल को लेकर बाहर निकलेगी।
टनल बनाने के लिए सेना के वरिष्ठ अधिकारी , NDRF और प्रशासन की टीम गड्ढ़े का अवलोकन कर रहे और अभी भी खुदाई का काम जारी है अब तक लगभग 60 फिट खुदाई हो चुकी है। शायद कुछ और फिट खुदाई के बाद सुरंग ( टनल ) बनाने की तैयारियां की जाएगी।
बता दें कि सूबे के मुखिया भूपेश बघेल भी सक्ती जिले के मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पिहरीद में बोरवेल में गिरे बच्चे के लिए बेहद चिंतित हैं, यही वजह है कि वे रात भर लगातार रेस्क्यू का अपडेट लेते रहे।
मुख्यमंत्री बघेल ने आज सबेरे अपने निवास कार्यालय से राहुल के परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की और कहा कि आप बिलकुल चिंता न करें हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि राहुल का शीघ्र रेस्क्यू हो और वह जल्द ही हम लोगों के बीच सकुशल आएगा।


















