छत्तीसगढ़ - रेलवेकर्मी की खुदकुशी के मामले में पत्नी सहित 03 गिरफ्तार , पत्नी के अवैध संबंध से दुःखी होकर की थी खुदकुशी
राजनाँदगाँव , 11-06-2022 7:29:24 PM
राजनांदगांव 11 जून 2022 - डोंगरगढ़ पुलिस ने रेलवे कर्मचारी की मौत की गुत्थी सुलझा दी है। 06 मार्च 2022 को रेल्वे ट्रैक पर रेल्वे कर्मी तीरथ यादव की लाश मिली थी। पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक तीरथ यादव की पत्नी का अवैध संबंध चल रहा था। जिसके चलते तीरथ मानसिक तौर से परेशान था। पुलिस ने बताया की तीरथ की पत्नी अपने प्रेमी को पति के सामने घर बुलाया करती थी और तीरथ की बूआ भी उनका साथ दिया करती थी।
तीरथ यादव इन सब से इतना परेशान हो गया कि उसने 06 मार्च को ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। तीरथ इस प्रताड़ना और पत्नी के अवैध संबंध को पन्नो में लिखता था। जिसके चलते पूरे मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी उसका आशिक और बुआ को गिरफ्तार कर लिया है।



















