सक्ती , बोरवेल में गिरे 11 साल के राहुल को लेकर बड़ा अपडेट , NDRF ने लिया यह फैसला
सक्ती , 11-06-2022 12:16:01 PM
सक्ती 11 जून 2022 - इस वक्त सक्ती जिले के मालखरौदा ब्लाक के पिहरिद गाँव से 11 साल के राहुल को लेकर बड़ी खबर आ रही है ।
P R O कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बोरवेल के भीतर रस्सी गिराने के बाद भी राहुल द्वारा कोई रिस्पांस नहीं दिया जा रहा माना जा रहा है कि बच्चा सो गया है।
NDRF के द्वारा निर्णय लिया गया है कि JCB से लगभग 60 से 65 फीट खुदाई कर टनल बनाया जाएगा और फसे हुए बच्चे तक पहुँचा जाएगा , खुदाई के लिए 4 बड़ी मशीनें लगाई गई। और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है कलेक्टर , SP सहित जिले के सभी बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद है , राहुल के सकुसल बरामदगी के लिए दुआओ का दौर जारी है कयास लगाया जा रहा है की सुबह तक NDRF की टीम राहुल तक पहुँच जाएगी।
बता दे की शुक्रवार दोपहर लगभग 02 बजे के आसपास 11 साल का राहुल साहू खेलते वक्त 60 फिट खुले बोरवेल में गिर गया था।
- अधिक और राहुल से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच कर पढ़े पूरी खबर -


















