जांजगीर चाम्पा - 11 साल के मासूम का बोरवेल में गिरने का मामला , पढ़े अब तक कि पूरी अपडेट
सक्ती , 11-06-2022 6:23:32 AM
सक्ती 10 जून 2022 - मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पिहरीद में 11 साल के मासूम के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते की जिला प्रशासन में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई है।
चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव , कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला , SP विजय अग्रवाल , अपर कलेक्टर राहुल देव , जिला पंचायत CEO गजेंद्र सिंह ठाकुर , SDM श्रीमती रेना जमील PHE विभाग के E E एस के चंद्रा सहित सभी आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए है।
बोरवेल में फसे बच्चे तक खाना एवं ऑक्सीजन पहुँचाया जा रहा है और JCB की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कटक और बिलासपुर से NDRF की टीम पिहरिद के लिए रवाना हो चुकी है।
जिला प्रशासन द्वारा मासूम को बोरवेल से सकुशल बाहर निकलने के लिए हर सम्भव प्रयाश किया जा रहा है।
- अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करे -
https://cgwebnews.in/11592/big-news-from-sakti-district-11-year-old-innocent-fell-in-open-borewells-while-playing-rescue-operation-continues


















