सक्ती में गुरुवार 09 जून को रहेगा टोटल लॉकडाउन , लॉकडाउन को मिला सभी सामाजिक संगठनों का समर्थन
सक्ती , 09-06-2022 12:27:01 AM
सक्ती 08 जून 2022 - काफी लंबी लड़ाई लड़ने के बाद सक्ती जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा ने सक्ती को जिला बनवाने में कामयाबी हाशिल कर ली लेकिन अब पेंच फंस गया है जिला मुख्यालय की जगह को लेकर , प्रसासन ने कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए सक्ती से 10 किलोमीटर दूर जेठा को चयनित किया है जिससे लोगो मे आक्रोश फैल गया है।
संघर्ष मोर्चा और आम लोगो की मांग है की कलेक्ट्रेट और एस पी ऑफिस को सक्ती सीमा के भीतर नंदेली के वन प्रशिक्षण शाला या सिचाई कॉलोनी में बनाया जाय अपनी इस मांग को लेकर संघर्ष मोर्चा के सदस्य OSD को ज्ञापन सौंप चुके है लेकिन उनके द्वारा कोई खास आश्वासन नही मिलने से गुरुवार 09 जून को सक्ती बन्द का एलान किया गया है।
सक्ती बन्द को चेम्बर ऑफ कॉमर्स , चंद्रपुर पद यात्रा समिति , ब्यापारी संगठन , ऑटो संचालक संघ , अधिवक्ता संघ सहित लगभग सभी सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया है।
सक्ती अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और सक्ती जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के संयोजक दिगम्बर चौबे ने बताया की जेठा में जिला मुख्यालय बनने से सक्ती सहित मालखरौदा , डभरा के लोगो को कोई लाभ नही मिलेगा जेठा तक आने जाने में समय के साथ पैसों की भी बर्बादी होगी और उन्होंने सक्ती को जिला का दर्जा दिलाने के लिए जितनी मेहनत की है उस पर पानी फिर जायेगा।
दिगम्बर चौबे ने सक्ती के सभी नागरिकों और ब्यापारियों से अनुरोध किया है की इस सक्ती महाबन्द में अपनी अपनी दुकानों को बन्द रख कर इस नगर बन्द को सफल बनाने में सहभागिता निभाये।


















