सक्ती में घूमी ट्रैफिक पुलिस की टोइंग वाहन , इन जगहों से इतनी बाईक को किया जप्त
सक्ती , 06-06-2022 6:58:26 AM
सक्ती 05 जून 2022 - सक्ती जिला बनते ही जिला व पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है सक्ती शहर में बदहाल हो चुकी यातायात ब्यवस्था को सुधारने और सुगम बनाने के लिए SP विजय अग्रवाल के निर्देश और यातायात DSP संदीप मित्तल के मार्गदर्शन पर सक्ती पुलिस और ट्रैफिक पुलिस टोइंग वाहन लेकर देर शाम सक्ती की सड़कों पर निकली और बेतरतीब खड़े 04 बाईक को जप्त कर सुरक्षार्थ सक्ती थाने में खड़ा कर दिए।
मिली जानकारी के मुताबिक चौपाटी से एक बाईक , दुल्हन साड़ी शोरूम के पास से एक बाइक , झुलकदम रोड से एक बाईक और बुधवारी बाजार से एक बाईक को जप्त किया गया है।


















