छत्तीसगढ़ - हॉस्टल में रंगरेलियां मनाते पकड़े गए शिक्षक और शिक्षिका , दोनो को किया गया सस्पेंड
राजनाँदगाँव , 06-06-2022 5:39:43 AM
राजनांदगांव 05 जून 2022 - छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के एक हॉस्टल में रंगरेलियां मनाते एक शिक्षक और शिक्षिका रंगे हाथ पकड़े गए थे। इसकी जानकारी मिलने पर शिक्षा अधिकारी ने जांच रिपोर्ट के बाद दोनों को निलंबित कर दिया है। मामला जिले के बलदेवबाग स्थित बालिका छात्रावास का है।
मिली जानकारी के अनुसार बलदेवबाग स्थित बालिका छात्रावास के एक कमरे में अनुसूचित जनजाति परियोजना बालिका छात्रावास की अधीक्षिका और नंदई स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के हॉस्टल अधीक्षक 20 मई को रंगरेलियां मनाते पकड़ा गए थे। दोनों स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षक और शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं, जो हॉस्टल अधीक्षक का प्रभार संभाल रहे हैं। दोनों के अय्याशी की सूचना मिलने पर शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद दोनों को निलंबित कर दिया है।



















