छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक के घर पर लगी भीषण आग , आगजनी की यह वजह आई सामने
राजनाँदगाँव , 05-06-2022 10:43:17 PM
राजनांदगांव 05 जून 2022 - खुज्जी विधानसभा के पूर्व विधायक भोला राम साहू के घर में अचानक आग लग गई. आगजनी से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर डोंगरगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में मदद की. जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीबन आठ बजे पूर्व विधायक भोला राम साहू के घर के रसोई में रखे नए सिलेंडर को बदलते समय हुए गैस के जलते चूल्हे के संपर्क में आने से आग पकड़ लिया, और देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने की खबर लगते ही पास के माता तालाब में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब जीर्णोद्धार में कार्यरत मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास किया. इसके साथ ही नगर पंचायत डोंगरगांव से फायर बिग्रेड को बुलाया गया, जिसने आग पर काबू पाया गया आगजनी से घर के कीमती सामानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।



















