सक्ती के धनराज ज्वेलर्स में हुई उठाईगिरी का मुख्य जिम्मेदार कौन , पढ़े इस खबर में
सक्ती , 30-05-2022 12:27:19 AM
सक्ती 29 मई 2022 - सक्ती में माँ महामाया मंदिर के पास किराए के दुकान में संचालित धनराज ज्वेलर्स में बीते शनिवार की सुबह लगभग 10 से 11 बजे तीन लाख पचास हजार कीमत की जेवरों की हुई उठाईगिरी से शहर में तो सनसनी मची थी।
इस वारदात को सुलझा कर आरोपियों की गिरफ्तारी करना सक्ती पुलिस के लिए काफी सरदर्द साबित होगा क्योंकि इस पूरे मामले में लापरवाही धनराज ज्वेलर्स के संचालक नर्मदा राठौर की ही है जिसने आज से लगभग 07 से 08 महीने पहले किराए में दुकान लेकर ज्वेलरी शॉप तो खोल लिया अब जाहिर सी बात है की जब ज्वेलरी शॉप खोला है तो लाखों रुपये के सोने चाँदी के जेवर तो रखे ही होंगे अब बात आती है सुरक्षा की तो नर्मदा राठौर ने महज कुछ हजार खर्च कर CCTV कैमरे क्यो नही लगवाए थे।
जानकारी के मुताबिक नन्दौर निवासी नर्मदा राठौर सक्ती के ही एक बड़े ज्वेलर्स के यँहा काम किया करता था जँहा से अनुभव लेकर उसने धनराज ज्वेलर्स नाम से खुद की ज्वेलरी शॉप खोली लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है की उसने ब्यापार करने का तरीका तो सीखा लेकिन सुरक्षा संबंधी उपाय को नही सीख सका।
अगर धनराज ज्वेलर्स के संचालक ने अपने शोरूम में CCTV कैमरे लगवा लिए होते तो शायद अब तक उठाईगिर पुलिस के कब्जे में होते।
वर्तमान में अगर सक्ती शहर की बात करे तो परचून की दुकानों तक मे CCTV कैमेरा लगा हुआ है लेकिन धनराज ज्वेलर्स में CCTV का नही होना कई संदेह को जन्म देता है जिसका जवाब पुलिस को धनराज ज्वेलर्स के संचालक से लेना चाहिए।


















