सक्ती बिजली विभाग के नाराज कर्मचारियों ने कार्यपालन यंत्री को सौपा ज्ञापन , की यह मांग
सक्ती , 23-05-2022 10:15:25 PM
सक्ती 23 मई 2022 - बिजली विभाग सक्ती डिविजन के समस्त कर्मचारियों द्वारा आज दिनांक 23 मई 2022 को कर्मचारियों के पदोन्नती के लिए कार्यपालन यंत्री यु. के.शुक्ला को ज्ञापन सौंपा गया।
बिजली विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक बिजली विभाग में उत्पादन कंपनी में स जुनियरों को पदोन्नती दी जा चुकी है लेकिन वितरण कंपनी आज तक कंपनी में कार्यरत वितरण एवं पारेषण में 10 से 15 वर्ष अनुभवी आई टी आई कर्मचारियों को डी. ए. टी. डी. में पदोन्नती प्रदान नहीं की गई है जिसके विभाग के इस प्रकार , से वितरण एवं पारेषण के साथ सौतेले ब्यवहार से ITI कर्मचारियों रोष व्याप्त है।
जिसके तहत आज दिनांक का डिविजन कार्यालय में ज्ञापन दिया गया है माँग पुरा नहीं होने पर ITI के कर्मचारियों के द्वारा दिनांक 30 मई 2022 को सामुहिक अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।
विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वालो में देवेन्द्र कुमार पटेल , परमेश्वर साहू , ओम प्रकाश मिश्रा , तोता राम निर्मलकर , मुरलीधर देवांगन , चाणक महिलाँगे , पद्म लोचन मैत्री , मुकुश कुमार , अवधेश कुमार यादव , देवेन्द्र कुमार यादव , यज्ञदत्त , लकेश्वर प्रसाद सिदार मुख्य रूप से शामिल थे।


















