सक्ती - तेज रफ्तार कार पेंड़ से टकराई , हादसे में दो लोगो की मौके पर ही की मौत और एक गंभीर
सक्ती , 18-05-2022 11:10:42 PM
सक्ती 18 मई 2022 - इस वक्त सक्ती पुलिस अनुविभाग के जैजैपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ओड़ेकेरा से सड़क हादसे की बड़ी खबर निकल कर आ रही है , इस हादसे में दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई है वही एक ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
मिली जानकारी के मुताबिक कार क्रमांक CG-11-BE-2080 में सवार तीन लोग नगारीडीह से जैजैपुर की तरफ आ रहे थे इसी दौरान कार चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार कार पेंड़ से जा टकराई।
लोगो की मुताबिक कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी जिसे काबू में कर पाना मुश्किल था कार में से एक डेडबॉडी को निकाल लिया गया है जबकि दूसरी डेडबॉडी अभी भी कार में फंसी हुई है जिसे निकालने की कवायद मौके पर पहुँची पुलिस कर रही है वही घायल शिव कुमार सतनामी को ईलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है।
कार सवार लोगो की पहचान राजेश निराला , रवि शंकर नारंग के रूप में की गई है और इन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि तीसरे ब्यक्ति की पहचान शिव कुमार सतनामी के रूप में की गई है जो गंभीर रूप से घायल है फिलहाल जैजैपुर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।


















