सुपरहिट छत्तीसगढ़ी फ़िल्म चल हट कोनो देख लिही के हीरो और हिरोईन से सक्ती में मुलाकात करने का सुनहरा मौका
सक्ती , 18-05-2022 6:30:57 PM
सक्ती 18 मई 2022 - पूरे छत्तीसगढ़ में तहलका मचा रही सुपरहिट छत्तीसगढ़ी फ़िल्म " चल हट कोनो देख लिही " के कलाकारों का आज सक्ती आगमन हो रहा है जिसमे इस फ़िल्म निर्माता छोटेलाल साहू , फिल्म के हीरो दिलेश साहू , हिरोईन अंजलि सिंह चौहान , रजनीश झांझी सहित अन्य कलाकार शामिल है।
सुपरहिट छत्तीसगढ़ी फ़िल्म " चल हट कोनो देख लिही " की पूरी टीम आज बुधवार 18 मई दोपहर 03 बजे कृष्णा मेट्रो सक्ती में पत्रकारों के साथ दर्शकों से भी रूबरू होंगे ये आप सभी के लिए किसी सुनहरा मौका से कम नही होगा जिन्हें आप अभी तक सिनेमा हॉल के रुपहले पर्दे पर देखते आये है उसे आज आप सीधे मिल सकते है उनसे सवाल कर उनका आटोग्राफ ले सकते है तो इस मौका को हाथ से मत जाने दीजिए और आज 03 बजे के शो में पहुँच जाईये और मिलिए उन लोगो से जिनसे मिलने की आपने कल्पना भी नही की होगी।
बता दे की छोटेलाल साहू द्वारा निर्मित फ़िल्म चल हट कोनो देख लिही 13 मई को रिलीज हुई थी जो बॉक्सऑफिस पर धूम मचा रही है।


















