जितेंद्र चौहान के नेतृत्व में गाडा समाज महासभा का आयोजन सम्पन्न
सक्ती , 18-05-2022 2:02:54 PM
सक्ती 18 मई 2022 - सक्ती जिला गाडा समाज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौहान के नेतृत्व में मालखरौदा के सद्भावना भवन में गाडा समाज महासभा का आयोजन किया गया।
इस सभा का मुख्य उद्देश्य सक्ती जिला के सभी स्वजातीय सामाजिक लोगो को एकीकरण के सूत्र में बंधना और समाज के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ररेश चौहान डभरा ब्लॉक सचिव ने किया। सभा में सक्ती जिला के चारों ब्लॉक के पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सक्ती जनपद के कृषि स्थाई समिति के सभापति श्रीमति शारदा चौहान भी उपस्थित रहीं।
बता दे कि गाड़ा समाज का यह सभा अशोक चौहन के मार्गदर्शन में संचालित किया गया है।


















