कौन होगा सक्ती जिले का प्रथम कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक , किसके हाथों में होगी सक्ती जिले की कमान , पढ़े पूरी खबर
सक्ती , 15-05-2022 10:52:22 PM
सक्ती 15 मई 2022 - सक्ती को जिला बनाने की घोषणा सूबे के मुखिया ने 15 अगस्त 2021 को कर दी थी मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद सक्ती को जिला की प्रकिया शुरू हो गई जिला प्रशासन ने नव गठित सक्ती जिले का मानचित्र बना कर राज्य शासन को भेज दिया था।
अब पेंच फंसा था OSD यानी ऑफिसर आफ स्पेसल ड्यूटी की नियुक्ति पर लेकिन अब राज्य शासन ने पुलिस विभाग का सेटसप तैयार करने के लिए एम. आर. आहिरे और प्रशासनिक सेटसप के लिए नूपुर निशा पन्ना को OSD बना कर सक्ती में नियुक्त कर दिया है और अब दोनों अधिकारी जोरशोर पूरी तैयारी में जुट गए है।
हालांकि अभी भी यह स्पष्ट नही है की आखिर सक्ती में कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय कँहा बनेगा और कितने कर्मचारी अधिकारी की नियुक्ति होगी।
सक्ती में जब दोनों OSD सभी सेटअप तैयार कर लेंगे उसके बाद राज्य शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी जिसके बाद सरकार यह तय करेगी किसे नव गठित जिला सक्ती का कलेक्टर का प्रभार दिया जाय और किसके हाथों पुलिस विभाग की कमान सौंपी जाय।
अक्सर देखा गया कि किसी भी नए जिले की कमान सीनियर IAS और IPS को दी जाती है क्योंकि इनके पास अच्छा खासा प्रशासनिक अनुभव रहता है ऐसे में सक्ती जिले के पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर दोनों वरिष्ठ अधिकारी ही होंगे।


















