बोर्ड परीक्षा की टॉप 10 की लिस्ट में सक्ती जिले के इन तीन छात्रों ने बनाया स्थान
सक्ती , 14-05-2022 8:14:08 PM
सक्ती 14 मई 2022 - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 14 मई को स्कूल शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में 12 वीं एवं 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई, जिसमें शैक्षणिक जिले सक्ती के 3 बच्चों ने स्टेट टॉपर सूची में अपना स्थान बनाया है।
जिसमें 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शैक्षणिक जिले सक्ती के जैजैपुर विकासखंड के संस्कार उच्चतर माध्यमिक अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा कुमारी रेणुका चंद्रा ने 95.80% अंक अर्जित कर स्थान बनाया है तो वही शैक्षणिक जिले सक्ती के अंतर्गत डभरा विकासखंड के नेशनल कन्वेंट स्कूल की छात्रा कुमारी रितु चंद्रा ने तीसरे स्थान पर 98% अंक अर्जित किए जिसमें 600 में 588 अंक प्राप्त किए वहीं दसवीं की मेरिट सूची में ही सक्ती जिले के डभरा विकासखंड के नेशनल कन्वेंट स्कूल के ही छात्र हर्ष तिवारी ने नौवां स्थान बनाया है,जिसमें उन्हें 600 में 582 कुल 97% अंक प्राप्त हुए हैं,साथ ही जांजगीर चाम्पा जिले के सरस्वती शिशु मंदिर नैला की छात्रा दीपाली सूर्यवंशी ने आठवां स्थान प्राप्त किया है, जिसमें 97.6% अंक अर्जित किए 600 में 583 अंक प्राप्त किए हैं।


















