कोरोना का खौफ , कोरोना का सिर्फ एक मामला आने पर पूरे देश मे लगा लॉकडाउन
देश विदेश , 2022-05-12 16:18:57
नार्थ कोरिया 12 मई 2022 - कोरोना का खौफ खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा खबर नॉर्थ कोरिया से आ रही है। यहां कोरोना का पहला केस सामने आया है। इसके बाद पूरे देश में इमरजेंसी लगा दी गई है। करीब दो साल तक नॉर्थ कोरिया महामारी से अपना बचाव करने में सफल रहा, लेकिन अब यहां भी संक्रमण पहुंच गया है।
देश के नेता किम जोंग उन सहित शीर्ष अधिकारियों ने प्रकोप पर चर्चा करने के लिए एक पोलित ब्यूरो की बैठक की और घोषणा की कि देश में आपातकालीन नियंत्रण प्रणाली लागू करेंगे। किम जोंग उन के मुताबिक, उनका लक्ष्य संक्रमण को पूरी तरह खत्म करना है।
स्थानयी समाचार एजेंसी के मुताबिक, किम जोंग उन ने सख्त सीमा नियंत्रण और लॉकडाउन उपायों पर जोर दिया है। कहा गया है कि नागरिकों को कुछ दिन सख्त नियमों का पालन करना पड़ सकता है।
ND