सक्ती से बड़ी खबर पंचायत सचिव दुर्गाचरण जायसवाल निलंबित , जिला CEO की कार्यवाही
सक्ती , 07-05-2022 5:36:50 PM
जांजगीर चाम्पा 07 मई 2022 - जिला पंचायत के CEO ने सक्ती ब्लाक के ग्राम पंचायत रगजा के पंचायत सचिव दुर्गाचरण जायसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निलंबन आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश के मुताबिक ग्राम पंचायत सचिव दुर्गाचरण जायसवाल का उक्त कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति घोर उदासीनता, लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं वरिष्ठ अधिकारियों की आदेशों की अवहेलना की श्रेणी में आता है. इस पर पंचायत सचिव का कृत्य छग पंचायत (आचरण) नियम 1998 के विपरीत होने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. निलंबन अवधि में ग्राम पंचायत सचिव का मुख्यालय सक्ती जनपद पंचायत कार्यालय निर्धारित किया जाता है. निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
बता के की ग्राम पंचायत रगजा के पंचायत भवन को कई महीनों से नही खोला गया था और पंचायत सचिव दुर्गाचरण जायसवाल पंचायत संबंधित सभी कार्य अपने घर से संचालित कर रहा था जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुँची थी जिसके बाद जिला पंचायत CEO ने यह कार्यवाही की है।

















