सक्ती सड़क हादसे की अपडेट , एक ब्यक्ति की मौत , ज्यादा और अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर
सक्ती , 11-04-2022 11:02:09 PM
सक्ती 11 अप्रैल 2022 - सक्ती ब्लाक के बरपाली कला गाँव के तीन परिवारों के लिए सोमवार का दिन मनहूस साबित हुआ सड़क हादसे में जँहा एक ब्यक्ति की मौत हो गई वही दो अन्य ब्यक्ति सक्ती के समुदाईक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाजरत है।
दरअसल बरपाली कला निवासी रामलाल पिता ननकीराम उम्र 42 साल , बिन्द कुमार पिता शुकलाल बरेठ उम्र 23 साल और कुलदीप पिता शिवराम यादव उम्र 26 साल किसी कार्य से अपने गाँव बरपाली कला से एक बाईक पर सवार होकर सक्ती आ रहे थे इसी दौरान कंचनपुर - बोरदा के पास वाहन क्रमांक CG- 04 - Z - 4749 ने अपनी चपेट में ले लिया।
हादसा इतना जबरदस्त था की तीनो लोग मौके पर ही मृत समान पड़े रहे जन्हें तत्काल एम्बुलेंस के जरिये सक्ती CHC लाया गया जिसमें कुलदीप यादव की स्थिति को देखते हुए उसे जिला हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया लेकिन कुलदीप ने जिला हॉस्पिटल पहुंचने से पहले रास्ते मे दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलने के लगभग चार घंटे बाद परिजन सक्ती CHC पहुँचे और हालात की जानकारी ली।
फिलहाल सक्ती पुलिस दुर्घटना कारित वाहन को कब्जे में ले कर आगे की विवेचना कार्यवाही में जुट गई है।


















