सक्ती में स्वराज मजदा ने बाईक सवार तीन लोगों को रौंदा , सभी की हालत गंभीर , पढ़े पूरी खबर
सक्ती , 11-04-2022 8:14:27 PM


सक्ती 11 अप्रैल 2022 - इस वक्त सक्ती से सड़क हादसे की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा एक स्वराज मजदा वाहन ने बाईक सवार तीन लोगों को रौंद दिया है।
हादसे के बाद मजदा चालक फरार बताया जा रहा है वही तीनो घायलो को ईलाज के लिए सक्ती CHC में भर्ती कराया गया है जँहा तीनो की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें जिला हॉस्पिटल रिफर किया जा सकता है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार की दोपहर की बताई जा रही है , सक्ती थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद सभी को सक्ती हॉस्पिटल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है और घायल बयान देने की हालत में नही है ऐसे में उनका नाम और पता नही मिल पाया है।
घटना बोरदा से नए नेसनल हायवे के पास की बताई जा रही है।
खबर पर अपडेट जारी है,,,
