सक्ती में प्यार को मिला झुनझुना , ना इधर का रहा और ना उधर का , बीच मे लटक गया बेचारा
सक्ती , 09-04-2022 8:24:04 PM


सक्ती 09 अप्रैल 2022 - अब इसे बुरी खबर कहे या अच्छी खबर इसका फैसला तो आप ही कर सकते है
सक्ती में प्यार और सोनी कंपनी दोनों शनिवार को हुए फेल , काश प्यार व सोनी कंपनी टाईअप नही करते तो आज माँ महामाई के दर्शन में साथ रहते लेकिन ऐसा हुआ नही जो प्यार मात्र 45 सौ रुपये के लिए तारीख पे तारीख देता रहा उस पर आखिर भरोषा कौन करे।
ऐसे प्यार को लोग अब बेवफा कहने लगे है , चाहे वो कृष्ण कन्हैया हो , गर्मी हो , मौषम गुलजार हो या फिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हो सभी की जुबान पर एक ही बात है " प्यार ( LAV ) तो बेवफा है एक दिन ठुकरायेगा ( किसी पार्टी विशेष ) और माधुरी तो महबूबा है अपनी साथ लेकर जाएगी।
पालिका चुनाव के दौरान जिसे लोगो ने श्रवण कुमार का दर्जा दिया था आज वो इतने नीचे गिर गया कि तालाब में मछली मारने वाले गरीब मछुआरों से कमिसन लेने लगा अब सौ बात की एक बात नकली सोना , गढ़ा खजाना , बुलट लुटाने के बाद अब यही काम तो करना था जो कर रहा है।
बाकी की कहानी अगले एपिसोड में -