CM के कार्यक्रम के दौरान आत्मदाह की चेतावनी दे कर बुरे फंसे नंदेली के पूर्व सरपंच सुशील धीरहे , अब पुलिस कर रही है तलाश
सक्ती , 01-04-2022 6:52:00 AM


सक्ती 01 अप्रेल 2022 - शौचालय की राशि नही मिलने से परेशान हो कर सक्ती जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत नंदेली के पूर्व सरपंच सुशील धीरहे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान परिवार सहित आत्मदाह करने की चेतावनी दे कर और ज्यादा परेशानी मोल ले लिया है अब आलम यह है की पुलिस और प्रशासन से बचने के लिए पूर्व सरपंच सुशील धीरहे छिपते फिर रहा है।
सूत्रों के मुताबिक पूर्व सरपंच सुनील कुमार धीरहे अपने घर से फरार हो गया है जिसकी तलाश अब पुलिस कर रही है पुलिस किसी अनहोनी को रोकने के लिए पूर्व सरपंच सुशील धीरहे की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
बता दें कि ग्राम पंचायत नंदेली में ओडीएफ को लेकर पूर्व सरपंच द्वारा बकाया राशि की मांग की जा रही थी । आठ वर्षों से अटके रकम के नहीं मिलने पर पूर्व सरपंच ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आत्मदाह की चेतावनी दी थी सुशील धीरहे द्वारा बताया गया कि उधारी के पैसे से लेकर पंचायत पर शौचालय का निर्माण कराया गया था बावजूद प्रशासन द्वारा उनका राशि का भुगतान नहीं किया जिसे लेकर सुशील धीरहे ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान आत्मदाह करने संबंधी ज्ञापन दिया था जिसके बाद सुशील ने मीडिया से मुखातिब होते हुए पूरी जानकारी दी थी।