पिकनिक स्पॉट में बड़ा हादसा , जलप्रपात में डूबने से दो की मौत और एक लापता
कोरिया , 20-03-2022 4:15:05 AM
कोरिया 19 मार्च 2022 - दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आये युवकों में तीन युवक डूब गए है। इस घटना में दो युवक की मौत हो गई है। वहीं एक की तलाश जारी है। घटना मनेन्द्रगढ़ के जनकपुर विकासखंड से करीब 30 किलोमीटर दूर रमदहा जलप्रपात की है।
मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मानपुर से कुछ युवक पिकनिक मनाने के लिए रमदहा जलप्रपात आये हुए थे। इस दौरान युवक नहाने के किये उतरे थे, लेकिन गहरे पानी में समा गए। इस हादसे में दो युवक की डूबने से मौत हो गई है। वहीं एक युवक लापता है, जिसकी तलाश जारी है।



















