भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी की सांसद को बताया लापता , पोस्ट के वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
सूरजपुर , 16-03-2022 3:25:36 AM


सूरजपुर 15 मार्च 2022 - सूरजपुर जिले में भाजयुमो नेता का एक पोस्ट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जबकि इस पोस्ट पर पूरे संभाग भर से कॉमेंट भी आ रहे हैं। जी हाँ आपको बताते हैं... जिले के भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के सांसद जो कि केंद्रीय मंत्री हैं, उनके गायब होने का पोस्ट फ़ेसबुक में कर दिया।
अभी बात इतने में खत्म नहीं हो जाती, मंडल अध्यक्ष ने बाकायदा सांसद को ढूंढकर उनके मण्डल क्षेत्र तक लाने वाले को नगद राशि देने की भी बात भी अपने फेसबुक पोस्ट में लिखी है। लिहाजा आज ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि सूरजपुर जिले के लटोरी मण्डल अध्यक्ष सुरेश सोनी के फेसबुक अकाउंट में ये पोस्ट होते ही जमकर वायरल होने के साथ-साथ मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने सांसद रेणुका सिंह के क्षेत्र में कम रहने के पीछे उनके पास केंद्रीय मंत्री पद की जिम्मेदारी को वजह बताते हुए उनका बचाव कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस के जिला प्रवक्ता ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि, हम तो पहले से ही अपने क्षेत्र के सांसद को ढूंढ रहे थे। लेकिन अब उनकी पार्टी के नेता भी उनके गायब होने की बात की पुष्टि कर रहे हैं।