फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विलियम नंदा कल सक्ती में देंगे स्वास्थ्य सेवाएं
सक्ती , 13-03-2022 2:03:32 AM
सक्ती 10 मार्च 2022 - लोगो के बेहतर स्वास्थ्य के लिए समर्पित सक्ती के प्रतिष्ठित स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दिनाँक 13 मार्च 2022 दिन रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विलियम नंदा (वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ) उपलब्ध रहेंगे।
डॉ. नंदा ब्लड प्रेशर , सीने में दर्द , घबराहट लगना
साँस का फूलना , धड़कन तेज गति से चलने संबधी रोगों का ईलाज करेंगे साथ ही एंजियोग्राफी , एंजियोप्लास्टी , पेसमेकर और ह्रदय रोग से संबंधित लोगो को उचित सलाह देंगे।
बता दे की डॉक्टर नंदा के विजिट के दौरान स्पर्श में इको , ईसीजी और संपूर्ण ब्लड टेस्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रदीप राठौर ने बताया की वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विलियम नंदा प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को सक्ती शहर के स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेंगे।
और अधिक जानकारी के लिए स्पर्श के 9407690195 और 07757-233500 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

















