छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , एकतरफा प्यार में युवती को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को भी मारी गोली
सूरजपुर , 13-03-2022 12:28:21 AM


सुरजपुर 12 मार्च 2022 - सुरजपुर जिले के प्रेमनगर में सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार के चक्कर में अपनी एक युवती को देशी कट्टा से गोली मार दिया है. जिसके बाद लड़की की स्थिति नाजुक बनी हुई है यह पूरी घटना प्रेमनगर के केदारपुर गांव की है. युवक और युवती दोनों एक ही कॉलेज के फस्ट इयर के छात्र बताए जा रहे हैं।
युवक ने युवती को पेट में गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार लिया है. लड़की की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. तो वहीं, युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. लड़की का नाम रानू साहू बताया जा रहा है, तो वहीं लडके का नाम संजय भगत है. लड़की को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. इस मामले में सूरजपुर SP राजेश अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को फायरिंग की सुचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर जाकर तत्काल युवती को अंबिकापुर रेफर किया गया है. फिलहाल युवती की हालत नाजुक है, वह डाक्टरों के निगरानी में है. वहीं युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. जिसके बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में विवेचना की जा रही है।