सक्ती में घरो से रसोई गैस सिलेंडर चोरी करने वाला आरोपी संतोष चौहान गिरफ्तार
सक्ती , 11-03-2022 7:15:36 AM
सक्ती 10 मार्च 2022 - सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अखिलेश्वर गबेल पिता दिनेशचंद गबेल उम्र 55 वर्ष निवासी रेल्वे पूर्व केबिन के सामने वार्ड 17 सक्ती ने दिनांक 09 मार्च 2022 को सक्ती थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15 जुलाई 2021 कि रात्रि को 11:00 बजे खाना खाकर अपने परिवार के साथ सो गये थे।
दिनांक 16 जुलाई 2022 की सुबह 4:30 बजे जब उसकी माँ चन्द्रकला बाई सो कर उठी तो देखी घर का दरवाजा खुला हुआ था और घर के अंदर रखा 3 नग गैस सिलेण्डर किमत लगभग 09 हजार को अज्ञात चोर रात्रि में चोरी कर ले गया था।
प्रार्थी कि रिपोर्ट पर सक्ती थाने में अपराध क्रमाक 90/2022 धारा 457 , 380 भादवि कायम कर विवेचना पर लिया गया था घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ . अभिषेक पल्लव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी तथा SDOP सक्ती मो. तस्लीम आरिफ खान के द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन में टीम गठित कर थाना प्रभारी रूपक शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अपने सूझबूझ एवं विवेक का परिचय देते हुए संदेही संतोष चौहान को तलब कर पूछताछ करने पर प्रकरण में चोरी किये गये 3 नग गैस सिलेण्डर के संबंध में मेमोरण्डम कथन कराया गया।
पूछताछ में आरोपी संतोष चौहान नवबताया कि 15 - 16 जुलाई की दरमियानी रात को सक्ती के रेल्वे केबिन के सामने वार्ड 17 के रहने वाला अखिलेश्वर गबेल के मकान से 03 नग इण्डेन गैस सेलेण्डर चोरी किया है और उसे अपने घर के पीछे में छिपा कर रखा है।
आरोपी संतोष चौहान की निशानदेही पर गवाहों के समक्ष तीनो गैस सिलेंडर को बरामद किया गया आरोपी के विरूध धारा 457 , 380 भादवि का अपराध का घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 10 मार्च 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी सक्ती , उप निरीक्षक बीरबल राजवाडे , सहायक उप निरीक्षक देवदास महंत , प्रधान आरक्षक कमल किशोर साहू , अजय प्रताप कुर्रे , आरक्षक संजीव शर्मा , प्रेम नारायण राठौर , महेन्द्र राठौर , सेवन देवांगन की सराहनीय भूमिका रही।

















