सक्ती और मालखरौदा पुलिस की संयुक्त टीम ने मारा जुए के अड्डे पर छापा , 05 जुआरी गिरफ्तार
सक्ती , 09-03-2022 1:51:27 AM
सक्ती 08 मार्च 2022 - SDOP कार्यालय सक्ती से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार जिले में जुआ- सट्टा के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनील सोनी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 08 मार्च 2022 को थाना मालखरौदा अंतर्गत ग्राम कुरदा में जुआरियों द्वारा पैसे की हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना मिली थी।
जिस पर SDOP सक्ती मोहम्मद तसलीम आरिफ द्वारा थाना सक्ती एवं थाना मालखरौदा के संयुक्त टीम बना कर ग्राम कुरदा के एक खुले मैदान में जुआ खेल रहे 05 जुआरियों को पकड़ा गया जिनके पास से तास के 52 पत्ते 1 चटाई और 12450 रुपये बरामद हुआ जिनको हिरासत में ले कर इनके विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत थाना मालखरौदा में कार्यवाही की जा रही है।
पकड़े गए जुआरियों के मे सूरज कुमार मधुकर , शिव कुमार , धनंजय कुमार , अजय जांगड़े , रघुनाथ सभी निवासी ग्राम कुरदा शामिल है।

















