जुए के अड्डे पर सक्ती पुलिस की दबिस , पान दुकान के पीछे जुआ खेलते 05 जुआरी गिरफ्तार
सक्ती , 08-03-2022 9:23:49 PM
सक्ती 08 मार्च 2022 - सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक सक्ती पुलिस को 07 मार्च को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की राजापारा चौक सक्ती के पास पान ठेला के पीछे बैठकर कुछ लोग तास के 52 पत्ती से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ आर. 131, 382, 400 के जुआ रेड कार्यवाही हेतु गवाह प्रशांत गर्ग एवं शेख नाजिर को साथ लेकर मुखबीर के बताये स्थान पर हमराह स्टाफ के घेराबंदी किया गया।
पुलिस को आते देख कर कुछ जुआरी भागने में सफल हो गये वही कुछ जुआरी पकडे गये जुआरियो का नाम पता पुछने पर अपना नाम
01 - अजय बरेठ पिता राजकुमार बरेठ उम्र 28 साल निवासी राजापारा सक्ती
02 - सहदेव देवांगन पिता ब्रिजलाल देवांगन उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नं 02 सक्ती
03 - अशोक कुमार केंवट पिता पूरनलाल केवंट उम्र 32 साल निवासी राजापारा सक्ती
04 - जितेन्द्र कुमार यादव पिता भगतलाल यादव उम्र 44 साल निवासी वार्ड नं 05 पुरेन्हापारा सक्ती
05 - अशोक देवांगन पिता गणेशराम देवांगन उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं. 9 रानीसागर पारा सक्ती
के पास से कुल जुमला रकम 2440/रू. एवं 52 पत्ती तास एवं एक बोरी फटी हुई बरामद हुआ है जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर लिया गया।
उक्त आरोपियों के द्वारा धारा 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से दिनांक 07 मार्च 2022 के 05.30 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया मामला जमानतीय होने एवं सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया गया।

















