तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर , हादसे में माँ और बेटे की मौके पर ही मौत
दुर्ग , 03-03-2022 11:31:00 PM
दुर्ग 03 मार्च 2022 - दुर्ग जिले से सड़क हादसे की बड़ी खबर आ रही है एक दर्दनाक सड़क हादसे में माँ और बेटे की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। दोनों माँ बेटे स्कूटी में सवार होकर ट्रांसपोर्ट नगर जा रहे थे, तभी डबरापारा तिराहे के पास टांसपोर्ट नगर तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दिया। इस हादसे में मौके पर ही मृतिका महिला शशिकला मिश्रा और पुत्र अश्वनी मिश्रा की मौत हो गई। दोनों पुरैना डाकबंगला से टांसपोर्ट नगर जा रहे थे। घटना डबरापारा तिराहे के पास गुरुवार सुबह 7:30 से 08 बजे की बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को जप्त कर विवेचना में जुट गई है।


















