ईलाज के दौरान आरक्षक की मौत , ASP सिटी सुरेश ध्रुव ने की पुष्टि
दुर्ग , 27-02-2022 2:32:41 AM
दुर्ग 26 फरवरी 2022 - भिलाई के जेवरा सिरसा थाने में पदस्थ आरक्षक अनुज राय (32 वर्ष) की जुनवानी स्थित शंकराचार्य अस्पताल में लीवर के ईलाज के दौरान मौत हो गई।
इसके पहले कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर अनुज का उपचार हुआ था, जिससे वह स्वस्थ हो गया था, लेकिन लीवर की बीमारी से नहीं बच पाया और उसकी मौत हो गई. ASP सिटी सुरेश ध्रुव ने बताया अनुज का बीते तीन माह से उपचार चल रहा था और उसकी बीमारी की वजह से मौत हुई है।


















