छत्तीसगढ़ - सड़क पर यमदूत बन कर दौड़ा धान से भरा ट्रक , कई गाड़ियों की मारी टक्कर
धमतरी , 16-02-2022 10:54:40 PM
धमतरी 16 फरवरी 2022 - नेशनल हाइवे में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। एक धान से भरी बेकाबू ट्रक ने कई गाड़ियों को ठोंका दिया। हादसे में हाईवा सहित तीन और गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए है। हादसे में ट्रक और हाईवा चालक बुरी तरह घायल हो गए है। दरअसल, ट्रक आमाडुला चारामा से धान की बोरी लेकर निकला था। तभी अचानक धान से भरी ट्रक बेकाबू होकर कई गाड़ियों को रौदा दिया। बेकाबू ट्रक ने मतराई नाका के पास भी अन्य गाड़ियों को टक्कर मारी है। ये घटना सोरिदभाट पुल के पास की है। हादसे से हाईवे के दोनों तरह गाड़ियां फंसने से लंबा जाम लग गया है। सूचना के बाद यातायात पुलिस और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर तैनात है।


















