तेज रफ्तार कार की ठोकर से STF के जवान की मौत , हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते मे तोड़ा दम
दुर्ग , 11-02-2022 12:19:35 AM
दुर्ग 10 फरवरी 2022 - भिलाई के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक एसटीएफ के जवान की मौत हो गई। मृतक जवान साईं नगर स्थित अपना निर्माणाधीन मकान देखकर बाइक से घर लौट रहा था। वह जैसे ही चिखली के पास पहुँचा सामने से आ रही तेज रफ्तार आई 20 कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने उसे तत्काल एस आर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी सीताराम ध्रुव ने बताया कि घटना मंगलवार देर शाम की है। राधिका नगर निवासी ओम प्रकाश दुबे (42 वर्ष) एसटीएफ में नौकरी करता है और बघेरा में पदस्थ है। उसका साईं नगर में निर्माणधीन मकान को देखने गया था उसके देखने के बाद देर शाम को अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान दुर्ग से धमधा की ओर जा रही तेज रफ्तार आई 20 कार ने उसे टक्कर मार दी।
गंभीर चोट आने और अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई , जेवरा सिरसा पुलिस ने मर्ग कायम मामले की जांच में जुट गई है पुलिस ने आई 20 कार के मालिक की पतासाजी कर रही है।


















