वेब पोर्टलों की भीड़ को कम करने के लिए छत्तीसगढ़ ने उठाये कड़े कदम ,,
छत्तीसगढ़ , 01-07-2020 9:30:02 PM
रायपुर 01 जुलाई 2020 - न्यूज पोर्टलों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब राज्य सरकार अब विज्ञापन के नियम को सख्त करने का फैसला लिया है ।
सरकार ने एक कमेटी बनायी है जो तय करेगी कि न्यूज पोर्टल व वेब पोर्टलों को विज्ञापन किस आधार पर दिया जाये। छत्तीसगढ़ संवाद के एडिश्नल CEO की अध्यक्षता में बनी 8 सदस्यीय कमेटी ये तय करेगी कि न्यूज पोर्टलों को विज्ञापन देने का मापदंड क्या होगा।
दरअसल राज्य सरकार ने पिछले दिनों जो न्यूज पोर्टलों में विज्ञापन देने के लिए जो आधार तय किये थे, उसका फायदा न्यूनतम हिट पाने वाले भी वेबसाइटों को मिल रहा था, लिहाजा लगातार भीड़ बढ़ती जा रही थी, ऐस में अब राज्य सरकार विज्ञापनों के लिए नियम और शर्तों को कड़ा करने जा रही है।



















