कोरोना ने ली एक बड़े रिटायर्ड अधिकारी की जान , एम्स प्रबंधन ने की पुष्टि ,,
छत्तीसगढ़ , 01-07-2020 6:10:38 PM
रायपुर 01 जुलाई 2020 - छत्तीसगढ़ में कोरोना ने एक और जान ले लिया है . हालांकि मृतक कोरोना संक्रमित कोरोना के अलावा हाई शुगर के भी पेशेंट थे ।
मृतक के सी यादव रिटायर्ड आई एफ एस अफसर थे जिनकी मौत कोरोना वायरस से हो गई है । के सी यादव डाइबिटीज की बीमारी से भी पीड़ित थे , के सी यादव को दो दिन पहले रायपुर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
AIIMS प्रबंधन ने पुष्टि इसकी पुष्टि कर दी है।



















