बॉलीवुड के इस सुपर स्टार के घर पर कोरोना ने दी दस्तक , ट्वीट कर संक्रमित मिलने की दी जानकारी ,
बॉलीवुड , 2020-07-01 11:11:24
मुंबई 01जुलाई 2020 - बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान के घर तक कोरोना वायरस पहुंच गया है। आमिर खान के टीम के 7 लोगों को कोरोना पाज़िटिव पाए गए है। पॉजिटिव मिले लोगो में आमिर खान का एक ड्राइवर, उनके दो सुरक्षाकर्मी और एक रसोईया भी शामिल हैं.
वही ट्वीट कर आमिर ने लिखा -
“मैं आप लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि मेरे स्टाफ के कुछ सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव है. इसका पता चलते ही उन्हें तुरंत क्वारंटीन कर लिया गया है. बीएमसी ने तुरंत पूरी सोसायटी को अच्छी तरह से सैनिटाइज किया है. हममें से बाकी लोगों का टेस्ट किया गया है और हम सबका टेस्ट नेगेटिव आया है. फिलहाल मैं अपनी मां के टेस्ट के लिए जा रहा हूं. दुआ करें कि मेरी मां भी नेगेटिव निकलें.
आमिर खान अपने आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा के शूटिंग चालू होने का इंतजार कर रहे थे, जो की 15 जुलाई से शुरू होने वाला था, मगर अपने स्टाफ के 7 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शायद फिल्म की शूटिंग शुरू होने मे और देर हो सकती है .