देश मे कोरोना कहर है जारी , 24 घंटो में संक्रमित लोगों का आंकड़ा हुआ , पढ़े देश मे कोरोना का पूरा अपडेट ,,
देश , 2020-07-01 10:55:51
नई दिल्ली 01 जुलाई 2020 - देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या छह लाख के करीब पहुंच गई है ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 05 लाख 85 हजार 493 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 17,400 की मौत हो चुकी है, जबकि 03 लाख 47 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18 हजार 653 नए मामले सामने आए है और 507 लोगो की मौतें हुईं है ।
देश में लगातार सातवें दिन कोविड-19 के 15,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. मरीजों के ठीक होने की दर 59.07 प्रतिशत है. कुछ मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देश में 01 जून से अब तक 03 लाख 76 हजार 305 मामले सामने आए हैं. आईसीएमआर के अनुसार, 29 जून तक देश में कुल 86,08,654 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ , जिनमें से 2,10,292 लोगों का टेस्ट सोमवार को हुआ.
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है.