छत्तीसगढ़ - बारातियो से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त , हादसे में 03 लोगों की मौत और कई घायल
जगदलपुर , 08-02-2022 12:59:16 AM
जगदलपुर 07 फरवरी 2022 - शादी सामारोह से वाहन में सवार होकर लौट रहे लोग हादसे का शिकार ही गये है । इस घटना में तीन की मौत हो गई हैं , वहीं छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है , जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना जगदलपुर थाना पखनार के चंद्रगिरी रोड की है जँहाआज सुबह जगदलपुर देउर से शादी समारोह में शामिल होने के बाद वाहन में सवार होकर लोग चंद्रगिरी जा रहे थे इस दौरान पखनार थाना के अन्तर्गत चंद्रगिरी रोड के पास वाहन पलट गई।
इस हादसे में तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 06 घायल है।
सभी घायलों को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जँहा उनका ईलाज जारी है।



















