छत्तीसगढ़ - अवैध रेत खनन का मामला , पति का सरेंडर करवा कर कांग्रेस विधायक ने लौटाई सुरक्षा
राजनाँदगाँव , 06-02-2022 11:11:47 AM
राजनांदगांव 06 फरवरी 2022 - छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू ने जिला व पुलिस प्रशासन पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाकर शासन से मिली सुरक्षा शनिवार को लौटा दी। शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंची विधायक छन्नी साहू ने पति चंदू साहू के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के कार्रवाई को झूठा और पुलिस की एकपक्षीय कार्रवाई बताई है।
एसपी कार्यालय पहुंचकर विधायक ने अपने पति चंदू साहू को सरेंडर कराया, जिसके पुलिस ने चंदू को न्यायालय में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इसके बाद विधायक छन्नी खुद मोपेड से अपने गांव लौट गई। उन्होंने कहा कि खुज्जी विधानसभा के ढाई लाख लोगों ने उन्हें विधायक बनाया है, अब वे बिना किसी पीएसओ और फालो गार्ड के ही दो पहिया वाहन से क्षेत्र की जनता के बीच जाएंगी।
दरअसल यह पूरा मामला रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन का है। इस मामले में रेत के अवैध परिवहन को लेकर विधायक पति और मालवाहक चालक के बीच दो माह पहले विवाद हआ था। जिसके बाद मालवाहक चालक बीरसिंग उइके ने गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए अजाक थाना में विधायक पति चंदू साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने विधायक पति के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। शनिवार को विधायक पति के सरेंडर करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय से सीधे जेल भेज दिया।
पूरा मामला बीते चार दिसंबर का है, जब विधायक छन्नी साहू पति चंदू साहू के साथ रायपुर लौट रही थी। इस बीच छुरिया में ही वन डिपो के पास रेत से भरी एक मालवाहक खड़ी थी, जिसे देख विधायक पति चंदू साहू ने गाड़ी रूकवाई और रेत से भरे मालवाहक चालक से पूछताछ की। गाड़ी छुरिया क्षेत्र के ही कांग्रेस नेता की थी। विधायक पति ने रेत का अवैध परिवहन करने का आरोप लगाकर खनिज विभाग में मौखिक शिकायत की। इस बीच मालवाहक चालक के साथ विधायक पति की बहस भी हुई थी। जिसके बाद मालवाहक चालक बीर सिंग उइके ने विधायक पति पर जातिगत गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।
पति को सरेंडर कराने से पहले विधायक छन्नी साहू ने दोपहर करीब एक बजे प्रेस कांफ्रेस की, जिसमें उन्होंने जिला व पुलिस प्रशासन पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है। उनके पति चंदू साहू ने भी रेत के अवैध परिवहन को लेकर आवाज उठाई है। लेकिन पुलिस प्रशाासन ने उनके पति के खिलाफ ही कार्रवाई कर दी। पुलिस प्रशासन के रवैए से उनकी सुरक्षा पर सवाल उठा है। जिसके कारण ही उन्होंने अपने पीएसओ और फालो गार्ड को नहीं रखना चाहती। उन्होंने कहा कि वे अकेली ही बिना सुरक्षा के क्षेत्र का दौरा करेंगी।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने रेत परिवहन में लगी गाड़ी के मालिक कांग्रेसी नेता का नाम लिए बिना ही कहा कि क्षेत्र के रेत तस्कर फर्जी रायल्टी से रेत परिवहन कर रहे हैं। उनके अनुसार रायल्टी पर्ची में भी पट्टेदार का नाम कांग्रेसी नेता के भाई का है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस और जिला प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई, जबकि उन्होंने रेत के अवैध परिवहन के सारे दस्तावेज प्रशासन को सौंपे हैं। बावजूद एकतरफा कार्रवाई की गई है
इस मामले में राजनांदगांव सीएसपी गौरव राय का कहना है की विधायक अपनी सुरक्षा व्यवस्था त्यागने पहुंची थी। वो अपने पति को भी सरेंडर कराने लेकर आयी थी। हमनें उन्हें संबंधित थाना क्षेत्र में जाने कहा, पर विधायक ने पति को यहीं सरेंडर कराया, जिसके बाद विधायक के पति चंदू साहू को न्यायालय भेज दिया गया। वहां से जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है।



















