छत्तीसगढ़ - मीटिंग में मंत्री जी की फटकार नही झेल पाए BEO साहब, बेहोश होकर कुर्सी से गिरे, ईलाज जारी
बिलासपुर 12 दिसम्बर 2025 - बिलासपुर कलेक्ट्रोरेट स्थित मंथन सभा कक्ष में शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में विभागीय कार्यों , स्कूलों की व्यवस्थाओं और अधिकारियों की जवाबदेही की समीक्षा की जा रही थी। इसी दौरान हुई एक अचानक घटना से बैठक का माहौल गंभीर हो गया।
जब समीक्षा बैठक मे अटैचमेंट संबंधी शिकायतों पर चर्चा की गई, तो शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कोटा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) एन.के. मिश्रा से इस संबंध में जवाब मांगा। बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री ने BEO एन.के मिश्रा को कुछ महत्वपूर्ण मामलों पर स्पष्ट जानकारी न देने और लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाई। मंत्री की डांट-फटकार के बाद BEO एन. के मिश्रा तनाव में दिख रहे थे।
बैठक में मौजूद अधिकारियों के अनुसार, फटकार के कुछ ही मिनट बाद BEO मिश्रा का अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ गया, जिससे वे कुर्सी पर बैठते-बैठते बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। अचानक हुई इस घटना से सभा कक्ष में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारी और कर्मचारी तुरंत उनकी ओर दौड़े और उन्हें संभाला गया।
घटना के बाद BEO को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें अत्यधिक तनाव और BP बढ़ने की वजह से चक्कर आया। चिकित्सा जांच के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को स्थिर बताया है। फिलहाल निगरानी में रखा गया है।

















