सक्ती जनपद पंचायत का एक और नया कारनामा , चहते को फायदा पहुँचाने के लिए खेला ऐसा खेल की ,,
छत्तीसगढ़ , 01-07-2020 3:35:26 PM
सक्ती ( छत्तीसगढ़ ) 01 जुलाई 2020 - जनपद पंचायत सक्ती एक बार फिर चर्चा में आ गया है जनपद पंचायत शक्ति के अध्यक्ष कक्ष का जीर्णोद्धार होना था जिसके लिए बकायदा तीन लाख 75 हज़ार का स्टीमेट बनाया गया और एक बार फिर जनपद सीईओ ने अपने चहेते ठेकेदार को फिर से बिना निविदा के कार्य करने की सहमति दे दी ।
राजेश राठौर के अध्यक्ष बनते ही नए कमरे का जीर्णोद्धार प्रारंभ तो हो गया लेकिन जो हमेशा देखने को मिलता है वही फिर अधिकारी और ठेकेदार अपने मुनाफे के लिए सपने देखने लगे और इसे उन्होंने इंजीनियर से मिलकर अमलीजामा भी पहना दिया जीर्णोद्धार कार्य में जहां अध्यक्ष कक्ष का साज सज्जा का विशेष ध्यान रखा गया वही जो सामान बाजार में मिलता है उससे कई गुना ज्यादा कीमत मैं सामान की खरीदारी हो गई ।
अब जरा अध्यक्ष कक्ष के जीर्णोद्धार में लगे सामानों पर नजर डालें तो जहां एयरकंडीशनर (ए.सी) की कीमत 70 हजार रुपए है वही अन्य सामानों को भी देखे तो समझ में आ जाएगा कि पैसा कैसे पानी की तरह बहाया जाता है बता दे अध्यक्ष कक्ष का दरवाजा 21962 रुपए खर्च करके शोभा बढ़ा रहे हैं वही उसकी चौखट भी कम कीमती नहीं है उसकी कीमत 36491 रुपए की लागत की है वही फर्श पर टाइल्स मे भी 20764 खर्च हुए हैं एक गेट और 3 खिड़की के लिए 20 हजार के पर्दे का भी स्टीमेट में जिक्र है वहीं बिजली फिटिंग 80 हज़ार बताया जा रहा है और तो और अब सब की सुरक्षा की जिम्मेदारी ताले की होती है उस एसेसरींज 15 हज़ार का है आपको बता दें इससे पहले भी जनपद में दो तीन काम और हुए हैं जो काफी चर्चा में थे उसके बाद भी जनपद के अधिकारी के ऊपर कार्यवाही नहीं होने के कारण उनके हौसले बुलंद है जिस कमरे का जीर्णोद्धार हो रहा है उस कमरे की लंबाई लगभग 16 फीट होगी और चौड़ाई 11 फीट के आसपास जबकि इतनी रकम में एक नए कमरे का निर्माण हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं किया गया जबकि ग्राम पंचायत में अगर कोई नया काम आता है तो लगभग 5 लाख के अंतर्गत नए समुदायिक भवन बन जाते हैं अब देखना यह है सक्ती जनपद पंचायत में इस तरह के खेल और कितने दिन चलेंगे l
पर्दा के नाम पर स्टीमेट में ₹20000 है जबकि पर्दा के लिए सिर्फ एक गेट और तीन खिड़कियां है जिसमें से सिर्फ गेट के पास एक पासी स्टैंड और पाइप लगाया गया है l
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आर एस साहू का कहना है अगर स्टीमेट के हिसाब से कार्य नहीं हुआ है तो कार्रवाई करते हुए जो सामान की कीमत ज्यादा है उसकी कीमत को कम किया जाएगा l


















